डॉ. राजेंद्र प्रसाद फाउंडेशन ने UPSC चयनित निशा यादव के परिजनों को किया सम्मानित

मानेसर में निशा यादव के परिजनों को सम्मानित किया।
मानेसर की निशा यादव ने यूपीएससी परीक्षा 2021 में सफलता प्राप्त की हैं।
गुरुग्राम गज़ट/ मानेसर।
समाजिक संस्था डॉ. राजेंद्र प्रसाद फाउंडेशन ने रविवार को मानेसर में यूपीएससी परीक्षा 2021 में चयनित निशा यादव के माता-पिता व अन्य परिजनों को सम्मानित किया। इस दौरान फाउंडेशन के पदाधिकारियों-सदस्यों ने निशा के पिता नरेंद्र यादव को शॉल ओढ़ाकर व फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। इस दौरान सभी को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा भी कराया।
इस मौक पर फाउंडेशन के पदाधिकारी राजेश पटेल, राजीव ठाकुर, बाबू तिवारी आदि ने कहा कि आज बेटियां शिक्षा के क्षेत्र में नित-नये मुकाम हासिल कर रहीं हैं। आईएएस-आईपीएस-आईएफएस जैसे प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता प्राप्त करना गर्व की बात है। ऐसे में परिजनों का सपोर्ट और हर स्तर पर उनका समर्थन भी सफलता में महत्वपूर्ण है। सम्मान से उनका हौसला बढ़ता और समाज को एक संदेश भी जाता है कि वे बेटियों को शिक्षा व अन्य क्षेत्र में आगे बढ़ने में सपोर्ट करें।
सम्मान समारोह में विजय कुमार, उमाशंकर, प्रताप सिंह, विजय तिवारी, विद्यानंद, श्वेता व अन्य लोग मौजूद थे।
Great content! Keep up the good work!