कोरोना महासंकट काल में सफाई कर्मियों की हौसला-अफजाई

गुरुग्राम के राजेंद्रा पार्क में सफाई कर्मचारियों का स्वागत।
जनसेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने माला और मॉस्क पहनाकर अभिनंदन किया
गुरुग्राम गज़ट ब्यूरो।
गुरुग्राम। कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रभाव को कम करने की अहम चुनौती सफाईकर्मियों की भी है। पूरा शहर लॉकडाउन में बंद है और लोग अपने घरों में कैद हैं तो दूसरी तरफ सुबह-शाम निगम और निजी सफाई कर्मचारी मोहल्ले-मोहल्ले, सड़क-सड़क साफ-सफाई के साथ ही सार्वजनिक स्थानों, भवनों, गलियों आदि को सेनेटाइज्ड करने के काम में लगे हैं। जनसेवा समिति के महिला कार्यकर्ताओं ने इन सफाई कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए उनका अभिनंदन किया।
राजेंद्रा पार्क में सफाई के कार्य में कर्मचारियों को समिति की अध्यक्षा रूपा पटेल और रितु, रेनू आदि ने पहले फूल-माला पहनाई और फिर मॉस्क वितरित कर उनका अभिनंदन किया और इस संकटकाल में कर्तव्य के निर्वहन के लिए हौसला-अफजाई की।
उन्होंने कहा, महामारी से लड़ने के लिए आज पूरा देश एकजुट है। सभी अपने-अपने स्तर पर चाहे डॉक्टर हों, मेडिकल स्टॉफ हों, पुलिस हों, सफाई-कर्मचारी हों, सामाजिक-धार्मिक संगठन हों सभी देश सेवा में लगे हुए हैं और उनका हौसला बरकरार रखने के लिए देश के नागिरक तत्पर हैं।