GURUGRAM : टूटी सड़कें बनी परेशानी, निवासियों ने दी चुनाव वहिष्कार की धमकी

गुरुग्राम सेक्टर 37 में टूटी सड़क पर जमा बारिश का पानी।
लोकसभा चुनाव से पहले से टूटी हैं सड़कें, निवासियों का आरोप, पीडब्ल्यूडी मंत्री राव नरवीर ने भी नज़रदांज की लोगों की परेशानी
गुरुग्राम गज़ट ब्यूरो।
गुरुग्राम। वैश्विक शहरों में शुमार गुरुग्राम के पॉश इलाके के लोग भी टूटी-फूटी सड़कों को लेकर लंबे समय से आंदोलित हैं। विधानसभा चुनाव के मौके पर सेक्टर 37 स्थित करोना ओपट्स अपार्टमेंट के निवासियों ने नगर निगम को अल्टीमेटम दिया है कि शीघ्र सड़क को दुरुस्त नहीं किया गया तो यहां के लोग चुनाव का वहिष्कार करेंगे। लोगों का कहना है कि टूटी-फूटी सड़कों में बरसाती पानी से जहां आने-जाने में परेशानी हो रही है वहीं, गंदगी और मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है।
करोना ओपट्स निवासी सुमित बोहरा, दिनेश मराठा आदि ने इस सबंध में बताया कि पिछले तीन-चार माह से सड़कें खस्ताहाल है। लोकसभा चुनाव से पहले पार्षद ने भी इसे बनवाने का वादा किया था। हरियाणा के पीडब्ल्यूडी मंत्री राव नरवीर से मिल कर उन्हें सड़क निर्माण को लेकर ज्ञापन सौंपा गया, परंतु कुछ भी नहीं हुआ।
यहां के निवासियों ने अब फैसला लिया है कि यहां करीब तीन हजार वोटर हैं जो चुनाव में भाग नहीं लेकर अपना विरोध जताएंगे।