GURUGRAM : लॉकडाउन में अस्थायी डीपो से सरकारी राशन का वितरण

सुखराली कम्युनिटी सेंटर में सरकार की तरफ से राशन का वितरण।
कोरोना संक्रमण काल के दौरान सरकारी राशन डीपो धारकों को कई क्षेत्रों में वितरण की जिम्मेदारी
Report4India/ Gurugram Gazette Bureau.
गुरुग्राम। कोरोना विपदा के दौरान सरकार की तरफ से गरीबों, जरूरतमंदों को राशन वितरण का काम तेजी से चल रहा है। लॉकडाउन के चलते लोगों की सुविधा के चलते कई क्षेत्रों में अस्थायी तौर पर डीपो खोले गए हैं ताकि राशन लेने के लिए लोगों को दूर तक आवाजाही नहीं करनी पड़े। इसके लिए एक-एक डीपोधारकों को कई क्षेत्रों में वितरण की जिम्मेदारी दी गई है।
राजीव नगर, सेक्टर 12 के राशन वितरण डीपो धारक राजेंद्र कुमार को शहर के कई इलाकों गुरुग्राम गांव, सुखराली आदि में राशन वितरण की जिम्मेदारी दी गई है। शनिवार को सुखराली कम्युनिटी सेंटर में बनाए गए अस्थायी डीपो से राशन का वितरण किया। इस दौरान खुले क्षेत्र में लोगों ने सोशल डिस्टेंशिंग का ध्यान रखा। सभी मॉस्क लगाए हुए थे।
Gurugram: कोरोना क्वारंटीन सेंटर, …’जिंदा रहेंगे तो ही …मिलेंगे’
इस मौके पर राजेंद्र कुमार ने बताया कि इसका ध्यान रखा जा रहा है कि कोई भी लॉकडाउन के नियमों को भंग न कर सके। प्रति राशनकार्ड प्रति सदस्य पांच किलो गेहूं, एक किलो चीनी और दो किलो सरसो तेल निशुल्क दिया जा रहा है। हमारी कोशिश है कि सभी लोगों को बिना किसी परेशानी के इस महामारी के दौरान सरकारी द्वारा जारी राहत मिल जाए। इसके लिए राशन वितरण कार्य में लगे वर्करों को भी बढ़ा दिया है।