जिला अस्पताल की महिला डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, शहर में अबतक कुल 7 मरीज

कोरोना वायरस की जांच के लिए तैनात केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की टीम (फाइल फोटो)।
सेक्टर 10 स्थित जिला अस्पताल के पैथ लैब में तैनात थी महिला डॉक्टर। कोरोना वारस के संदिग्ध मरीजों की सैपल लेने का था काम
गुरुग्राम गज़ट ब्यूरो।
गुरुग्राम। राज्य स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत यहां नागरिक अस्पताल में तैनात महिला डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं। रोहतक स्थित पीजीआई से जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस से ग्रस्त होने की रिपोर्ट मिली है। महिला डॉक्टर सेक्टर 10 स्थित जिला अस्पताल की पैथ लैब में नियुक्त थी और कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के सैंपल लेने का काम संभाल रहीं थीं।
वहीं, शहर के एक उद्यमी की पत्नी भी करोना वायरस से ग्रस्त पायी गईं हैं। उद्योगपति की पत्नी कुछ दिनों पहले ही लंदन से यहां पहुंची हैं। महिला को करीब 8 माह का एक बच्चा भी है, जिसकी जांच की जा रही है। इसके साथ ही शहर में कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या सात तक पहुंच गई है।
महिला डॉक्टर के कोरोना से ग्रस्त होने को लेकर सिविल सर्जन डॉक्टर जसवंत सिंह पूनिया ने बताया कि पिछले दिनों रोहतक पीजीआइ को सैंपल भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। उन्होंने बताया कि अब रिपोर्ट को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे (महाराष्ट्र) भेजी जाएगी। इसके बाद ही कोरोनाग्रस्त होने की घोषणा की जा सकेगी। कोरोना से ग्रस्त महिला डॉक्टर को मेदांता अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया।
उधर, सुशांत लोक की रहने वाली एक उद्योगपति की पत्नी भी कोरोना से ग्रस्त पायी गई है। वह पिछले सप्ताह ही लंदन से आई है। उसे भी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर इलाज काराया जा रहा है।