कश्मीर के हंदवाड़ा में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि

गुरुग्राम के राजेंद्रापार्क में हंदवाड़ा के शहीदों को नमन।
सेना के जवान कश्मीर के हंदवाड़ा में घर में छुपे पाकिस्तानी आतंकियों को घेरे हुए थे, जो
स्थानीय नागरिकों को बंधक बनाकर रखे थे। नागरिकों को सुरक्षित निकालने
में सफल रहे पर इस कोशिश में शहीद हो गए।
Gurugram Gazette Bureau/ GURUGRAM.
कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़
में मेजर, कर्नल समेत पांच जवान शहीद हो गए। यहां राजेंद्रपार्क में
लोगों ने मोमबत्ती जलाकर उन्हें याद किया और अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि
दी। सेना के जवान घर में छुपे पाकिस्तानी आतंकियों को घेरे हुए थे, जो
स्थानीय नागरिकों को बंधक बनाकर रखे थे। नागरिकों को सुरक्षित निकालने
में सैनिक सफल रहे परंतु, इस कोशिश में शहीद हो गए।
यहाँ हुए श्रद्धांजलि सभा में मॉस्क लगाकर सभी ने शहीद जवानों को नमन
किया और सरकार से पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग की। सभी ने एक स्वर
में मांग कि की पाकिस्तान के खिलाफ भारत सरकार की रक्षात्मक नीति का
त्याग हो और खुफिया सूचनाओं पर सबसे पहले अटैक करने की नीति अपनायी जाए।
शहीदों के सम्मान और हक के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले राजेश पटेल ने इस
मौके पर कहा कि कश्मीर में सैनिकों की शहादत को रोकने के लिए केंद्र
सरकार को विशेष नीति बनानी चाहिए।
इस मौके पर रिसा, विवेक, श्याम, राजन, राहुल, संदीप कुमार, रवी, विशाल,
गौरव, रंजीत, चंद्रशेखर दास, राजेश आदि मौजूद थे