मेवात में कई स्थानों पर भिड़े समर्थक, पत्थरबाजी के गोली भी चली

मेवात में चुनाव के दौरान हिंसा। घायल समर्थक (इनसेट में)
मुसलिम बाहुल्य मेवात इलाके में कांग्रेस व बीजेपी व निर्दलीय उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच हुई मारपीट, हिंसा में कई को गंभीर चोटें
Report4India Bureau/ Gurugram.
मतदान के दौरान मेवात के फिरोजपुर झिरका विधानसभा के डोंडल गांव में बीजेपी और कांग्रेस समर्थकों में जमकर मारपीट की खबर है। पत्थरबाजी और गोलीबारी की भी खबर है। हिंसा में कइ लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पातल में दाखिल कराया गया।
प्राप्त सूचना के अनुसार फिरोजपुर झिरका के मल्हाका गांव में कांग्रेस उम्मीदवार मम्मन खान व इनेलो के नसीम अहमद के समर्थकों के बीच मारपीट हुई। बताया जाता है कि यहां जमकर पत्थरबाजी हुई जिसमें कई लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मेवात के नूंह विधानसभा के सलंबा गांव के बूथ संख्या 73 व 74 पर मतदान को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई। मौके पर भारी पुलिस बल बुलानी पड़ी। घासेड़ा गांव में भी कांग्रेस कार्यकर्ता व समर्थकों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों तरफ से एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया जा रहा है।