GURUGRAM : विधायक उमेश अग्रवाल का पत्नी अनीता की उम्मीदवारी वापस लेने का फैसला

विधायक उमेश अग्रवाल-अनीता लुथरा अग्रवाल (फाइल-डिजाइन)
पार्टी व संगठन के दबाव में लिया निर्णय। टिकट कटने के बाद पत्नी अनीता लुथरा अग्रवाल गुरुग्राम विस से थीं निर्दलीय उम्मीदवार
गुरुग्राम गज़ट ब्यूरो।
गुरुग्राम। स्थानीय विधायक उमेश अग्रवाल ने अपनी पत्नी अनीता लुथरा अग्रवाल की गुरुग्राम विस चुनाव से उम्मीदवारी वापस लेने का फैसला किया है। साफतौर पर, यह फैसला पार्टी और संगठन के व्यापक दबाव में लिया गया है। औपचारिक तौर पर सोमवार को अनीता अग्रवाल अपनी उम्मीदवारी वापस ले लेंगी।
सूत्र बताते हैं कि उमेश अग्रवाल पर संगठन का भारी दबाव था। यहां तक की वैश्य समाज की तरफ से भी बीजेपी उम्मीदवार सुधीर सिंगला के समर्थन में अनीता लुथरा अग्रवाल की उम्मीदवारी वापस लेने का दबाव था। पार्टी के वफादार व समर्पित कार्यकर्ता के साथ ही कुशल राजनीतिज्ञ होने के नाते उमेश अग्रवाल ने अंतत: पार्टी हित में फैसला लिया।