मीना गुप्ता गर्ग को अग्रवाल विकास परिषद में बड़ी जिम्मेदारी, जिला महिला अध्यक्ष बनीं

मीना गुप्ता (गर्ग), जिला गुरुग्राम महिला अध्यक्ष, अग्रवाल विकास परिषद समिति।
मनोनयन पर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष, महामंत्री सहित सभी पदाधिकारियों-समर्थकों का आभार जताया। आगे और तेज गति से काम करने को संकल्पित
Gurugram gazette Bureau/ Gurugram.
विभिन्न सामाजिक-धार्मिक व सांस्कृतिक संगठनात्मक और महिला उत्थान कार्यक्रम-समारोह आयोजनों में अग्रणी मीना गुप्ता (गर्ग) अग्रवाल विकास परिषद समिति ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। परिषद ने उन्हें गुरुग्राम जिला महिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इस महत्ती जिम्मेदारी पर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद मित्तल, राष्ट्रीय महामंत्री रोहित गर्ग, दिल्ली महिला प्रदेश अध्यक्ष शिखा गर्ग सहित संगठन के अन्य पदाधिकारियों ने बधाई व शुभकामनाएं दीं हैं। साथ ही, इस उपलब्धि पर शहर के विभिन्न संगठन प्रमुखों ने भी बधाई दी है।
गुरुग्राम गज़ट के साथ बातचीत में मीना गुप्ता ने कहा कि सामाज व संस्कृति सहित महिलाओं के उत्थान के प्रति समर्पण जहां उनके जीवन को सकारात्मक ऊर्जा से भर देती है वहीं, परिषद जैसी महत्ती संस्था का समर्थन व सत्यापन आगे और तेज गति से काम करने को जोश व हिम्मत बढ़ाती है। उन्होंने इस दौरान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद मित्तल व राष्ट्रीय महामंत्री रोहित गर्ग सहित सभी पदाधिकारियों व समर्थकों का आभार जताया।
इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल कोरोना संक्रमण के इस विकट दौर में खुले तौर पर कार्यक्रमों-समारोहों व गतिविधियों पर रोक है परंतु वे शीघ्र ही जिला महिला टीम का गठन कर डिजिटली व ऑनलॉक के तय नियमों के अनुरूप संभावित संगठनात्मक क्रिया-कलाप शुरू करेंगी जिससे कि समाज व महिला उत्थान को गति मिल सके।